किससे कहूँ?

इस मन में है क्या छुपा,किससे कहूँ?
मुझे तुझमें है क्या मिला, किससे कहूँ?

मैं छाँव हूँ, तू धूप है,
मैं शब्द हूँ, तू रूप है,

तुझ संग बस मैं ही मैं किससे कहूँ?
तुझ बिन मैं कुछ नहीं किससे कहूँ?

तेरा प्यार है तो मैं सबसे सुन्दर हूँ,
भरे हों दुर्लभ मोती वो गहरा समुन्दर हूँ

रह न पाऊँ बिन तेरे किससे कहूँ?
मुझे तुझमें है क्या मिला किससे कहूँ?

Comments

Popular posts from this blog

सह लूँगी

पेड़ की कहानी

"PROUD TO BE A TEACHER"