Posts

Showing posts from 2014

The World

The world around me tries to scare Sometimes I am ignorant and the other I don’t care The bad is becoming worse and the worse becoming worst Whatever is evil comes always first Which kind of society we’ll gift next generation What will be they left with to build our nation? Freedom theoretically and slavery in practical We are for them, raising numerous obstacles. Obstacles in the form of dependence on machines Confused as well as diverted are our teens The need of the hour is to rise and awake Make them realize the growing nation’s ache The concern for the land should come from within To inculcate the habit, right now we should begin As the time once gone is gone forever It will not come back, we try whatever.

A man who cried

Long time ago, there was a man in a village who used to cry all the time. His cry was found to be louder in nights than in days. The villagers were fed up of this. He was presented in front of the village assembly; a number of times; but no effect was noticed in his behaviour. The youngsters of the village once decided to give this problem a last try to get solved. So they requested the village leader to call a meeting and take a strict decision against him. The village leader agreed and called for the meeting. The man too was informed. There was a huge gathering at the temple court where the meeting was being held. All the men,women and even kids from the village were gathered there. It was a matter of curiosity for all of them. They all were intrested in knowing the decision and were dispassionately waiting for the hearing to start. A young man rose and requested all the people to maintain silence. Then the villagehead asked the man what his problem was and why was he doing like th

जब से

जब से खाया है धोखा तुमसे,मुझे हर निगाह में चोर नज़र आता है; मुड़ जाऊँ चाहे जिधर कहीं, हर रास्ता बस तेरी ओर नज़र आता है। चाहत है कि मिटा दूँ तेरी याद अपने दिल से, पर बस यहीं ये कमबख्त कमज़ोर नज़र आता है। अब तो आलम है कि चाहे कितना भी भागूँ तुमसे, मुझे हर शहर,हर गली, हर कदम तेरा बस तेरा ही शोर नज़र आता है।

दिल में नफ़रत

दिल में नफ़रत होठों पे प्यार दिखाना ना आया, जो मेरा है मुझे उसपे भी अधिकार जाताना ना आया। लोग कैसे दो चेहरे लेकर जी लेते हैं, दर्द में भी अपने होंठ कसकर सी लेते हैं। मैं तो थक गई ये हुनर आजमा कर मगर, मुझे तो खुद को ही हर बार समझाना ना आया। मैंने देखा है ऐसे लोगों को जो खुशहाल जीते हैं, और अंदर ही अंदर गम के घूँट पीते हैं। अचम्भित हूँ मैं उनके ये दो रूप देखकर, मुझे तो एक चेहरा भी बेहतर दिखाना ना आया। किसी ने मुझसे कहा कि तू सबको अपनाया ना कर, मचल रही है तेरे दिल में जो बात वो सबको बताया ना कर। सलाह उस दोस्त की बड़ी अच्छी थी लेकिन मुझे तो उस से भी कुछ छुपाना ना आया। मुझे तो उस से भी कुछ छुपाना ना आया।

सह लूँगी

छुपी हुई है इस उर में असीमित पीडा, जब तुम चाहोगे तो कह दूंगी. उतार रखे हैं बदन से अपने सारे गहने जब तुम आओगे तो पहनूंगी. छोड गये हो मुझको तुम इस दुनिया अनजानी में रह ना जाऊं सज्जा बनकर मैं तेरी इस कहानी में. बेमांगे सब कुछ मिल जाता कुछ यूँ इस प ल तुम आ जाते कर देते तुम तृप्त हृदय को जैसे नभ में  बादल छाते। अनुभव छुअन तुम्हारी कर लूँ, कब ऐसा क्षण आयेगा? दिव्य स्वप्न सा वो सुन्दर पल कब इन नयनों में छाएगा? भर लेना बस आलिंगन में बाकी सब मैं सह लूंगी. तुम बस दे दो साथ जो मेरा औरों के बिन मैं रह लूँगी।

बस ये कहने आई हूँ

वंश जाति सब छोड़ के अपने तुझ संग रहने आई हूँ , बिन पर पंछी उड़ता कैसे बस ये कहने आई हूँ. छोड़ के अपने मात-पिता को बांधी तुम संग डोर है , फिर क्यूं दुविधा में रहते तेरे नैना मेरी ओर हैं ? भुला दिया अपना घर आंगन बस तेरी हो जाने को , तुम क्यूँ अपना कहते हो फिर मुझको छोड़ ज़माने को ? बनकर स्त्री (पत्नी) क्या जीवन भर मैं दूजा स्थान कमाऊँगी ? कब आयेगा वो स्वर्णिम दिन जब मैं प्रथम कहलाऊँगी ? भर दोगे आँचल खुशियोँ से बस ये सुनने आयी हूँ , बिन पर पंछी उड़ता कैसे बस ये कहने आयी हूँ. धर्म , गोत्र , और नाम तुम्हारा सब कुछ मैंने अपनाया है , मान के अपना इस जीवन को तेरे योग्य बनाया है. आखिर तुम क्यूँ ना दे पाये वो स्थान जो मैंने तुम्हेँ दिया ? क्या है कारण है क्या बंधन ? जिसने तुमको असहाय किया ? मेरे भी हैँ परिजन , सम्बंधी ; मैं भी नहीँ अनाथ हूँ , सोचा है क्या , मैं छोड़ उन्हेँ कैसे रहती तेरे साथ हूँ ? ना कहती मैं कि छोड़ दो सबको या रह जाओ बस मेरे बनकर , बस मुझको वो छाया दे दो , सह लूँ धूप मैं जिसमेँ तनकर. दो सम्मान बराबर मुझको मैं वो ही लेने आयी हूँ ,

चाह बैठी हूँ उसे....

दर्द बड़ा है मेरी जिंदगी की सबसे खुबसूरत तस्वीर में चाह बैठी हूँ उसे जो लिखा नहीं तकदीर में। उसकी चाहत तो कोई और है जो शायद खूबसूरत है, पर क्या करूं मुझे उसकी बस उसी की ज़रूरत है। खुदा भी ना दे पाया उसे मेरी जागीर में, चाह बैठी हूँ उसे जो लिखा नहीं तकदीर में। सीख रही हूँ इन दिनों अपने हालात को सहना, जिस तरफ ले जाए हवा उस ओर बढ़ते रहना; उसके खून के रिश्तों ने मुझे बदल दिया फ़कीर में, चाह बैठी हूँ उसे जो लिखा नहीं तक़दीर में। बड़े खुशनसीब हैं वो लोग जिन्हें वो प्यार करता है, खुद का जीना भूल उनकी परवाह करता है; हो गई बर्बाद मैं, हूँ सिमट गई लकीर में, चाह बैठी हूँ उसे जो लिखा नहीं तक़दीर में। चाह बैठी हूँ उसे जो लिखा नहीं तक़दीर में।।

नहीं

मैंने माना कि गलती की तुमसे मोहब्बत कर के तू ना हुआ मेरा तो भी कोई गिला नहीं; मैं तो सो गयी थी तेरे कांधे पे सर रख कर वो तो तू है जो मुझे ख़्वाब में भी मिला नहीं।

हंसने का बहाना दे दो

रोने के ठिकाने बहुत हैं हंसने का बहाना दे दो। गुन गुन करती फिरती रहूं एक ऐसा फसाना दे दो समझौतों की दुनियां है ये समझौतों के ही रिश्ते हैं तभी हैं डरते इस धरती पर रहने से भी फरिश्ते हैं। सुन के जिसको जी लूँ हंस कर एक ऐसा तराना दे दो रोने के ठिकाने बहुत हैं हंसने का बहाना दे दो। औरों से क्या उम्मीद करूं खुद तुमने सपना तोड़ दिया भटक रही इस रूह को मेरी अब तुमने भी छोड़ दिया हंस के, खुल के मैं जी पाऊ एक ऐसा ज़माना दे दो रोने के ठिकाने बहुत हैं हंसने का बहना दे दो। देकर दर्द मुझे अनचाहे तुम भी शायद मुरझाते हो फिर क्यूँ मुझको ताने दे कर मन ही मन सुलगाते हो तुम थे, मैं थी, हम थे वो समय पुराना दे दो रोने के ठिकाने बहुत हैं हंसने का बहाना दे दो।।

kash agar!!

तुम कहते तो दिन हो जाता तुम कहते तो होती रात मूँद के आँखें मान मैं जाती तेरी झूठी सच्ची बात काश अगर मैं अंधी होती !!! बगिया लगते ये घर आँगन स्वर्ग सा लगता तेरा साथ खुश हो जाती थोड़ा पा कर जो दे देते तेरे हाथ काश अगर मैं अंधी होती 

यकीन मानो!!

तुम्हें लगता है कि ज़िद्दी हूँ, अड़ रही हूँ मैं यकीन मानो खुद से बस खुद से लड़ रही हूँ मैं। लड़ रही हूँ मैं की तुम्हें सह पाऊँ जो बीत रही है मुझपे वो शायद कह पाऊँ ना चाहते हुए भी खुद को बदल रही हूँ मैं यकीन मानो खुद से बस खुद से लड़ रही हूँ मैं। क्या माँगती थी? क्या माँगती थी मैं तुमसे जो तुम दे ना सके अपनी ही करते रहे मेरे लिए एक पल न रुके, जो ठोकर खाई है अब तो संभल रही हूँ मैं यकीन मानो खुद से बस खुद से लड़ रही हूँ मैं। कहोगे तुम कि तुमने सब कुछ दिया जो कुछ भी बस में था वो सब भी किया उन्हीं सब एहसानों का हिसाब कर रही हूँ मैं यकीन मानो खुद से बस खुद से लड़ रही हूँ मैं। क्यूँ हुआ ? ये क्यूँ हुआ? अब ये कैसा पल है आ गया? वक्त के नहीं अपने ही मुँह पे तमाचा जड़ रही हूँ मैं यकीन मानो खुद से बस खुद से लड़ रही हूँ मैं। क्या तुम वही हो जिसे मैंने अपनी मोहब्बत दी? अपनी तमाम उम्र और नायाब चाहत दी? अब बस इन्हीं खयालों में पड़ रही हूँ मैं यकीन मानो खुद से बस खुद से लड़ रही हूँ मैं।

जानता था

जानता था मेरा ज़ख्म कि कोई हाल ना पूछेगा, कमबख्त खुद ब खुद बस यूँ ही भर गया। शायद हुआ ही था ये तबज्जो पाने के लिए, फिर भी बिना मिले ही इस दर्द का असर गया।

Leave me

Leave the darkness of sorrow for the sake of mine, And let your face with charm then shine. What is the bad thing if I am not with you? Suppose that I was too among a few. Don't think that I will have any complaint, I am not the person to disturb you  in vain. Assume that I was never in your life, If I were there then just for seconds five.

खास

ज़िन्दगी में कुछ लम्हें खास होते हैं जो दिल के पास होते हैं पर तेरे लिए तो ये सारे बकवास होते हैं क्या कहूँ कि दिल नादान है तुम्हे समझ नहीं पाता या फिर विपरीत तेरे और मेरे एहसास होते हैं।

Tum

hum pyar ka diya jaalaaate rahe wo galtiya hamari ginate rahe kya hua gr jo hum thode nadan the Kyu tum hi ye rishta nibhate rhe Apne hr pal ka hissa bnaya tha tumko dil ka har ek kona dikhya tha tumko ek tum the jisne rkha tha sagar chupa aur hum the jo kashti banate rahe

Ants' Revenge

Thousands of years ago, at the top of a hill lived a large community of ants. They all were very hard working and friendly. They cared and helped each other when in need.Their anthill was under a shady tree, which made the surrounding cool and beautiful. After some time a group of hunters came towards the area and chose the same tree to camp under. The hunters were the people who had come there to hunt and enjoy their leisure time. They used to kill animals and cook them under the same tree. The ants did not like all these but they knew that they are helpless creatures and cannot do anything to stop that. What they only thought is that someday the hunters would leave their area and go somewhere else. A few days passed but the hunters were yet not in mood to depart from there. They kept on killing the animals and throw their unused body parts near the anthill. And because of this many ants were killed too.   In the beginning the ants used to enjoy these remains as their supper but g

सपने

देखे छोटे छोटे सपने, काश कभी वो होते अपने। सपना अपना कब होता है, पीछे जो भागे रोता है। कौन यहाँ सब कुछ  पाता है, कुछ न कुछ तो रह जाता है। जाने क्यूँ ये आते सपने, काश कभी वो होते अपने।

और भी हैं ।

एक तू ही नहीं दिल लगाने के लिए जीने के बहाने यहाँ और भी हैं; तेरे नगमों पे मैं क्यूँ नाचूँ भला थिरकने को मेरे पास तराने और भी हैं। ताज़े ज़ख्मों का क्या इलाज़ करोगे अब तुम्हारे ही दिए कुछ दर्द पुराने और भी हैं। ना रही अगर मैं जो दुनियाँ में तेरी तो क्या गम है, कहने को तो तुझे रिश्ते निभाने और भी हैं। कीमत तो अब समझ ली होगी मेरी मोहब्बत की तूने, या फिर अहसास चाहत के जताने और भी हैं।

The Door

I am fond of reading books; and because of this love I am famous in my locality as well as at my workplace. In search of books which are of different kind than the normal ones;I reached to a big public library and told the librarian about my choice. He stared  and directed me towards the caretaker. The caretaker was an old man and was busy in arranging books alphabeticaly. I reached him and told the same thing. Without paying attention, he told me to take the stairs. I did the same. Over there on that floor I went through the different sections of the books which were covered by a thick layer of dust; but nothing caught my attention. Suddenly I got myself stopped by a strangely covered book on the top right corner of a shelf; which seemed as if it would fall down. The book was wrapped in a brown colour cloth. It was looking really old and dirty. The book looked heavy but I tried to pick it up from the shelf. The moment I caught hold of the book, a secret door behind my back was sudde

क्यूँ बांधा ??

क्यूँ बांधा बंधन में मुझको? मेरी आज़ादी खल गयी तुझको? क्यूँ बांधा बंधन में मुझको? स्वछन्द विचरती थी मैं खग सी सारी दुनिया थी नभ मग सी था मिला बसेरा नन्दन में  मुझको क्यूँ बांधा बंधन में मुझको? क्या मैंने तेरा नियम तोड़ा? तेरे जग को असमय छोड़ा? मैंने ढूंढा चन्दन में तुझको क्यों बांधा बंधन में मुझको? दाता तू तो है महान मन में छुपा तू लेता जान फिर क्यों डाला क्रन्दन में मुझको क्यूं बांधा बंधन में मुझको? मैंने किसी का बुरा न चाहा कभी किसी से कुछ ना माँगा क्यूँ न बसाया स्पंदन में  मुझको? क्यूँ बांधा बंधन में मुझको? मेरी आज़ादी खल गयी तुझको क्यूँ बांधा बंधन में मुझको??

Formalities in Life

Life today is full of formalities. People love doing it and also praise the one who does it. I too got trapped several times in this problem. Now a days people expect calls in response to the calls and messages in response to the same. What to do if I am not competent in this business. But another side of the coin is that the scene is different when it comes to friends. Friends generally do not mind if we call them once in a month or twice or do not call at all but when it comes to our near and dear relatives then they create a big scene. They start complaining and teaching you the ways to deal people as if you are an insane or a person who is devoid of intelligence at all. My god! Why these things happen? It is wisely said by someone- "Man is born free but chained everywhere."

Silence

  Silence means the absence of noise or sound. The word   has been interpreted differently by different people and culture.  According to cultural norms silence could be positive or negative. In spirituality the inner stillness or the silence within is considered of high value. This inner stillness means to be in contact with the divine.    It is also believed that to be silent is better when one does not know the answer because he who does not know how to be silent will not know how to speak. A good listener is a good speaker and one can only be a good listener when he/she knows the benefits of being silent at the places required. Walter Begehot once said, “An inability to stay quiet is one of the most conspicuous failings of Mankind.” The people in modern scenario consider themselves superior to others and think that they will be defeated if they keep quiet at a particular instance and it hurts their ego too. A famous thinker said " Soon silence will have passed into legend.&q

Words scattered

1. मैं एक शख्स हूँ जिसका अंदाज़ तुम हो, मेरी ज़िंदगी एक मुसाफ़िर है उसका जहाज़ तुम हो, मन में जो हलचल है उसका राज़ तुम हो, जिसकी धुन अच्छी लगे वो साज़ तुम हो, हर पल अपनी सी लगने वाली आवाज़ तुम हो, मैं अंत हूँ तो आगाज़ तुम हो, मैं बेजोड़ हूँ तो लाजवाब तुम हो । 2. अपनी यादों को मुझ तक आने से रोक लो यूँ पल पल में ज़िन्दगी गुज़र जाने से रोक लो, आ जाओ कि अब शाम हो चुकी है, मेरी सारी उम्मीदें तमाम हो चुकी हैं, मेरी सांसों को टूट कर बिखर जाने से रोक लो, यूँ पल पल में जिंदगी गुज़र जाने से रोक लो। 3. जागना तो उन्हें आज सारी रात होगा आज सपनों में उनके मेरा साथ होगा ऐ दिल ज़रा धड़कना धीरे तो कर आ जाने दे वो पल फिर तेरा हिसाब होगा पहले तो आ के उन्हें पास है बैठना शुरू बातों का सिलसिला उसके बाद होगा दूरियां नजदीकियों में बदलेंगी तब तय सदियों का फासला पल में आज होगा पहले वादा तो कर लें, न जाएँगे वो बस सांसों का मेरे आगाज़ यही होगा।

मानवता

राह में चलते हुए क्या उस पगली को देखा है, जिसके माथे पे एक प्रश्नवाचक रेखा है? मैले कपड़ों में लिपटी वो बस एक स्त्री नहीं है, उसके बदन पे होने वाले अत्याचारों की इतिश्री नहीं है। न जाने कितनी और सिसकियाँ उसके गले से निकलनी बाकी हैं, भीड़ भरी जगहों पे उसे कराहते देखना तो बस एक झाँकी है। कुछ लोगों का मन उस असहाय को देख कर पसीज जाता है, पर सहारा दे कर विवादों को निमंत्रण देना कौन चाहता है? उसका घायल शरीर और विकृत मन हमेशा तड़पता है, और आँखें मानो पूछ रही हों क्या यही मानवता है? क्या यही मानवता है?