Posts

Showing posts from April, 2014

हंसने का बहाना दे दो

रोने के ठिकाने बहुत हैं हंसने का बहाना दे दो। गुन गुन करती फिरती रहूं एक ऐसा फसाना दे दो समझौतों की दुनियां है ये समझौतों के ही रिश्ते हैं तभी हैं डरते इस धरती पर रहने से भी फरिश्ते हैं। सुन के जिसको जी लूँ हंस कर एक ऐसा तराना दे दो रोने के ठिकाने बहुत हैं हंसने का बहाना दे दो। औरों से क्या उम्मीद करूं खुद तुमने सपना तोड़ दिया भटक रही इस रूह को मेरी अब तुमने भी छोड़ दिया हंस के, खुल के मैं जी पाऊ एक ऐसा ज़माना दे दो रोने के ठिकाने बहुत हैं हंसने का बहना दे दो। देकर दर्द मुझे अनचाहे तुम भी शायद मुरझाते हो फिर क्यूँ मुझको ताने दे कर मन ही मन सुलगाते हो तुम थे, मैं थी, हम थे वो समय पुराना दे दो रोने के ठिकाने बहुत हैं हंसने का बहाना दे दो।।

kash agar!!

तुम कहते तो दिन हो जाता तुम कहते तो होती रात मूँद के आँखें मान मैं जाती तेरी झूठी सच्ची बात काश अगर मैं अंधी होती !!! बगिया लगते ये घर आँगन स्वर्ग सा लगता तेरा साथ खुश हो जाती थोड़ा पा कर जो दे देते तेरे हाथ काश अगर मैं अंधी होती